Jharkhand Clerk Amit Tiwari Suspended for Sharing Anti-Government Content on Social Media बड़गड़ में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक निलंबित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Clerk Amit Tiwari Suspended for Sharing Anti-Government Content on Social Media

बड़गड़ में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक निलंबित

गढ़वा में उच्च वर्गीय लिपिक अमित तिवारी को निलंबित किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करने वाले समाचार पत्र के कतरन को शेयर किया। डीसी ने स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 8 Sep 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
बड़गड़ में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक निलंबित

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत प्रखंड कार्यालय बड़गड़ में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक अमित तिवारी को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अमित पर आरोप है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक कटाक्ष सहित पोस्ट किए गए समाचार पत्र के कतरन को शेयर किया गया था। उसमें सरकार की आलोचना प्रदर्शित हो रही थी। मामले को लेकर डीसी दिनेश कुमार यादव ने स्पस्टीकरण की मांग की थी। बड़गड़ बीडीओ के माध्यम से अमित तिवारी ने स्पस्टीकरण का जवाब दिया था। उसे असंतोषजनक पाए जाने पर निलंबन संबंधी कार्रवाई की गई। इस संबंध में डीसी ने कहा कि किसी भी सरकारी सेवक द्वारा सरकार की आलोचना करना झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।

यह आचरण अशोभनीय और कर्तव्य के प्रति निष्ठा की कमी को दर्शाता है। साथ ही, यह कार्मिक विभागीय परिपत्र संख्या-624 दिनांक चार फरवरी 2025 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है। निलंबन अवधि में अमित का मुख्यालय धुरकी प्रखंड कार्यालय निर्धारित किया गया है। उन्हें जीविकोपार्जन के लिए नियमावली के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही बड़गड़ बीडीओ को विभागीय स्तर पर आरोप पत्र का गठन कर एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।