पीएम आवास ससमय पूरा करने का निर्देश
धुरकी। जिला समन्वयक रानी द्विवेदी ने प्रखंड का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की। जांच के दौरान लाभुकों को ससमय आवास का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश...

जिला समन्वयक रानी द्विवेदी ने प्रखंड का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की। जांच के दौरान लाभुकों को ससमय आवास का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक ने प्रखंड के टाटीदीरी और गनियारी खुर्द पंचायत के विभिन्न गांवों मे लाभुकों के घर पहुंच कर आवास का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों ने रूफ लेवल और टॉप लेवल तक आवास का कार्य पूर्ण कर लिये है वैसे लाभुक पंद्रह दिनों में छत की ढलाई हर हाल मे कर लें। वहीं लाभुकों ने समन्वयक को बताया की स्थानीय स्तर पर बालू नहीं मिलने के कारण आवास का कार्य रूका हुआ है। प्रखंड समन्वयक सेराज अंसारी ने बताया कि प्रखंड मे कुल 1091 आवास का निर्माण कार्य लंबित है। उन्होंने कहा की लाभुकों को ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
