Indivar Achieves Success in UGC-NET Exam for PhD in Forensic Science फॉरेंसिक साइंस में पीएचडी के लिए हुआ चयन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIndivar Achieves Success in UGC-NET Exam for PhD in Forensic Science

फॉरेंसिक साइंस में पीएचडी के लिए हुआ चयन

फोटो बंशीधर नगर एक: यूजीसी नेट परीक्षा में पीएचडी के लिए चयनित इंदीवर प्रखंड के जतपुरा गांव निवासी इंदीवर ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 24 July 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
फॉरेंसिक साइंस में पीएचडी के लिए हुआ चयन

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के जतपुरा गांव निवासी इंदीवर ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा में फॉरेंसिक साइंस विषय से पीएचडी के लिए सफलता प्राप्त की है। इंदीवर ने इस परीक्षा में कुल 300 में से 152 अंक प्राप्त किए। उनका परसेंटाइल स्कोर 83.12 रहा। उक्त विषय में इस वर्ष 5415 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें 4438 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। अपनी सफलता का श्रेय इंदीवर ने अपने माता इंदु देवी और पिता प्रदीप कुमार शुक्ल के अलावा दादा-दादी, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और समय प्रबंधन का परिणाम है।

इंदीवर की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, विद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षकों, मित्रों व परिजनों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत गौरव का विषय है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है। इंदीवर ने भविष्य में शोध और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज के हित में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।