उद्घाटन मैच में पतसा ने तरके को 9-0 से हराया
मेराल। प्रतिनिधि प्रखंड के खोरीडीह मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय राम प्रसाद राम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को भाजपा...

मेराल। प्रतिनिधि
प्रखंड के खोरीडीह मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित स्वर्गीय राम प्रसाद राम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को भाजपा नेता सह पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने स्व. राम प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मैच एमएस कंप्यूटर पतसा और तरके फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। उक्त मैच में एमएस कंप्यूटर पतसा की टीम ने तरके फुटबॉल क्लब को 9-0 से पराजित कर दिया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि गढ़वा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। आवश्यकता है इन्हें निखारने की। इस तरह के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ी की पहचान बनेगी और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर खेल के विकास के लिए कमल क्लब का गठन किया गया था। लेकिन वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा उसे गौन कर दिया गया है। कमल क्लब द्वारा किसी भी खेल गतिविधि नहीं की जा रही है।
कार्यक्रम को अंबेडकर क्लब के अध्यक्ष धर्मराज भारती ने संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना करते हुए इसे लगातार कराने का सुझाव दिया। संचालन जिनाहूद्दीन खां और रेफरी की भूमिका अभय कुमार सिन्हा, संजय प्रताप देव और विकेश कुमार ने निभाई।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया हरिवंश तिवारी, अंबेडकर क्लब के सचिव शिव प्रसाद राम, खोरीडीह के मुखिया अरुण कुमार तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, नागेंद्र शुक्ला, केश्वर राम, मंसूर अंसारी, रामप्रवेश राम, विमल राम, मातेश्वरी, पंकज ठाकुर, चंदन ठाकुर, कमलेश राम, नंदू राम, धनु राम, ऋषि राम, लक्ष्मण राम, सोमारू विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी शामिल थे।
