ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाअवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त, ड्राइवर को जेल

अवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त, ड्राइवर को जेल

जिला खनन पदाधिकारी विजय ओझा ने छापेमारी अभियान चलाकर मकरी गांव के समीप अवैध पत्थर लोड हाइवा को जब्त कर थाने में लाए। नगरऊंटारी-यूपी सीमा तक बनाए जा रहे संवेदक नरेश सिंह, पत्थर का चालान निर्गत करने...

अवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त, ड्राइवर को जेल
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाTue, 16 Jan 2018 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला खनन पदाधिकारी विजय ओझा ने छापेमारी अभियान चलाकर मकरी गांव के समीप अवैध पत्थर लोड हाइवा को जब्त कर थाने में लाए। नगरऊंटारी-यूपी सीमा तक बनाए जा रहे संवेदक नरेश सिंह, पत्थर का चालान निर्गत करने वाले छतरपुर निवासी चंद्रभुषण और हाईवा चालक शंभु राम पर केस दर्ज करते हुए चालक को जेल भेज दिया है। खनन विभाग की कार्रवाई से पत्थर का अवैध पत्थर के कारोबार में लगे माफियाओं में हड़कंप है। स्थानीय अखबार में भवनाथपुर में अवैध पत्थर उत्खनन किए जाने की प्रमुखता से प्रकाशित हुए खबर के बाद खनन विभाग की नींद टूटी और कारवाई की गयी। जिला खनन पदाधिकारी की ओर से हाईवा को पकड़कर उसके चालक से चालान की मांग की गयी। जहां किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाया गया। वहीं हाइवा चालक पुलिस प्रशासन को चकमा देकर भाग निकला। बाद में एक दिन बाद संवेदक को चालान दिखाया गया। चालान बनने के साथ ही चालक का पता चला तो पकड़ में लेकर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं संवेदक और पत्थर का गलत चालान निर्गत करनेवाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें