ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वादेशहित में मोदी सरकार के नेतृत्व में हुआ है ऐतिहासिक काम: वीडी

देशहित में मोदी सरकार के नेतृत्व में हुआ है ऐतिहासिक काम: वीडी

रविवार को सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू और गढ़वा जिले के सांसद प्रतिनिधियों से कोविड- 19 और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की...

देशहित में मोदी सरकार के नेतृत्व में हुआ है ऐतिहासिक काम: वीडी
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 07 Jun 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू और गढ़वा जिले के सांसद प्रतिनिधियों से कोविड- 19 और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की l साथ ही गरीब, मजदूर, किसान, उधमी, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की बात कही। सांसद को उनके प्रतिनिधियों ने राशन कार्ड और प्रवासी मजदूरों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया l सांसद ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे करोना महामारी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सभी को सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने पर बल दिया। सांसद ने वर्चुअल रैली के माध्यम से बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र, मंडल और जिला स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने और लॉक डाउन खुलने के बाद की परिदृश्य पर भी चर्चा की। सांसद ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष सफलताओं से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देशहित में मोदी सरकार के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। जिसके कारण करोड़ों देशवासियों के जीवन स्तर में बेहतर बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि भारत विश्व के मुकाबले कोरोना महामारी से अपेक्षाकृत कम संक्रमित हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें