घरों में पानी घुसने नाराज लोग एनएच 75 पर उतरे, यातायात रही बाधित
फोटो रमना एक: एनएच 76 पर उतरकर विरोध जताते ग्रामीण रविवार अहले सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण गढ़वा-मुरीसेमर एनएच 75 पर मड़वनिया के जुड़वनिया मोड़ स्

रमना, प्रतिनिधि। रविवार की अहले सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण गढ़वा-मुरीसेमर एनएच 75 पर मड़वनिया के जुड़वनिया मोड़ स्थित आधा दर्जन घरों में पानी घुस जाने से अफरा -तफरी मच गई। घर में बारिश का पानी घुसने से नाराज रामजी राम और उनके परिजनों ने रोड पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उसके कारण सड़क जाम की स्थिति बन हो गई। सड़क जाम के कारण वाहनों की आवाहाजी भी बाधित हो गई। पीड़ित परिवारों का कहना था कि एनएच 75 सड़क निर्माण कंपनी की ओर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था किए बगैर सड़क बना दी गई है।
साथ ही उनके अधिग्रहित किए गए मकान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। उक्त कारण बार-बार बारिश का पानी घरों में घुस जाने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सभी लोग समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार और मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार की पहल पर बीडीओ सह सीओ विकास पांडेय की ओर से जल निकासी के लिए सड़क के दोनों किनारे नाला निर्माण का प्रस्ताव एनएचआई को भेजे जाने के आश्वाशन के बाद लोग सड़क से हटने को तैयार हुए। पीड़ित परिवार के सड़क पर उतरने से करीब एक घंटे तक यातायात आंशिक तौर पर प्रभावित रहा। उधर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सूचना पर तत्काल पथ निर्माण कंपनी की ओर से जल स्तर कम करने के लिए पूर्व में लगाए गए ह्यूम पाइप को दो फीट और नीचे करने की कार्रवाई जेसीबी लगाकर शुरू कर दी गई।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




