ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाअतिक्रमण मुक्त भूखंड पर समूह के लोगों ने किया दावा

अतिक्रमण मुक्त भूखंड पर समूह के लोगों ने किया दावा

प्रखंड मुख्यालय स्थित डंडई गांव के अठारहा समूह के लोगों की ओर से वॉटरवेज की भूमि पर गुरुवार देर शाम कब्जा कर...

अतिक्रमण मुक्त भूखंड पर समूह के लोगों ने किया दावा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 12 Nov 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित डंडई गांव के अठारहा समूह के लोगों की ओर से वॉटरवेज की भूमि पर गुरुवार देर शाम कब्जा कर लिया। समूह के लोगों ने उक्त भूमि को अपना बता उक्त भूखंड पर सिमेंट का पिलर गाड़ दिया गया। 20-25 दिन पहले ही अंचल कार्यालय की ओर से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।
उक्त भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद खेल प्रेमियों ने खंभे गाड़कार वॉलीबॉल खेलना शुरू किया था। उसे भी समूह के लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया गया। उक्त भूखंड पर कब्जा करने की घटना की जानकारी सीओ को दी गई। एक तरफ कार्यालय की ओर से उक्त भूखंड का वॉटरवेज का बता कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वहीं दूसरी ओर गांव के अठारहा समूह के लोगों की ओर से उक्त भूमि को अपना बताकर दावेदारी करने से नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। प्रमुख प्रतिनिधि घूरबीगण बैठा ने बताया कि उक्त भूखंड की मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त अंचल कार्यालय की ओर से कराया गया था। अगर फिर से उक्त भूखंड पर किसी व्यक्ति द्वारा दावा किया जा रहा है तो फिर से मापी करायी जा सकती है। मामले में सीआई राजेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को अंचल अधिकारी के निर्देश पर बाजार समिति के खाता 1506 की भूमि की मापी की जा रही थी। शाम होने के कारण मापी का काम पूरा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि वॉटरवेज की भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अगर उसपर कोई दावा कर पिलर गाड़ा गया है तो विधि सम्मत नहीं है। दीपावली व छठ पूजा बाद सभी लोगों से दस्तावेज की मांग की जाएगी। उसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े