Grand Conclusion of Six-Day Sharad Mahotsav at Tender Heart School कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है: पाठक, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGrand Conclusion of Six-Day Sharad Mahotsav at Tender Heart School

कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है: पाठक

गढ़वा के टेंडर हार्ट स्कूल में छह दिवसीय शरद महोत्सव का समापन हुआ। अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। निदेशक एसएन पाठक ने छात्रों के विकास के लिए ऐसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 27 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on
कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है: पाठक

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में चल रहे छह दिवसीय शरद महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन भी छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर निदेशक एसएन पाठक ने कहा कि स्कूल के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते हैं। शरद महोत्सव का आयोजन उन्हीं कार्यक्रमों में से एक है। उन्होंने बताया कि स्कूल में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। उनमें प्रतियोगी भावना के साथ बेहतर करने का सकारात्मक संचार होता है। शरद महोत्सव के पांचवें और छठे दिन कैनवस पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड बनाने के अलावा प्लांट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉक्टर पतंजलि केसरी, रियाज अहमद और सतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि स्कूल की ओर से आयोजित शरद महोत्सव में छात्रों ने अलग-अलग विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसा महोत्सव आगे भी आयोजित होता रहे। उससे छात्रों में सकारात्मक बदलाव आएगा। मौके पर सना फातिमा ने महाभारत का टाइटल गीत, आंशिक कुमारी ने गोपाल दास नीरज की कविता, अंश पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता कदम मिलाकर चलना होगा की प्रस्तुति दी। महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।