ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाग्रामीण बैंक नए भवन में शिफ्ट

ग्रामीण बैंक नए भवन में शिफ्ट

धुरकी। प्रखंड क टाटीदीरी स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक भंडार रोड स्थित नए भवन में शिफ्ट हो गया। उससे पहले शाखा प्रबंधक अजिमुल हक और मुखिया सुगनी...

ग्रामीण बैंक नए भवन में शिफ्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाMon, 13 Nov 2023 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

धुरकी। प्रखंड के टाटीदीरी स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक भंडार रोड स्थित नए भवन में शिफ्ट हो गया। उससे पहले शाखा प्रबंधक अजिमुल हक और मुखिया सुगनी राम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पुराने भवन में ग्राहकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जगह की कमी के कारण लोग सड़कों पर बैठे रहते थे। शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया कि ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना ही बैंक का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ ग्राहकों को बीमा का लाभ भी मिला है। वहीं मुखिया सगुनी राम ने बताया कि बैंक से अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ मिले उसका ख्याल रखा जाए। मौके पर फील्ड ऑफिसर शशांक कपरदार, कैशियर रितेश शर्मा, मकान मालिक राकेश ठाकुर, विकास ठाकुर, डंडई जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहन पासवान, रारो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र ठाकुर, सोनू कुमार, बैंक सखी रेशम कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें