ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासभी योग्य परिवारों को दें नि:शुल्क गैस: बीडीओ

सभी योग्य परिवारों को दें नि:शुल्क गैस: बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ सह एमओ गुलाम समदानी की अध्यक्षता में प्रखंड की उज्जवला योजना का समीक्षा बैठक...

सभी योग्य परिवारों को दें नि:शुल्क गैस: बीडीओ
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाFri, 09 Aug 2019 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ सह एमओ गुलाम समदानी की अध्यक्षता में प्रखंड की उज्जवला योजना का समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मौजूद सभी डीलर व पंचायत स्तर पर चयनित उज्ज्वला दीदी व गैस एजेंसी के लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ सह एमओ गुलाम समदानी ने कहा कि सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर जल्द से जल्द सभी योग्य परिवारों को गैस का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित डीलर व उज्जवला दीदी से बारी बारी से खड़ा कर गैस दिलाने में हो रही परेशानी को जाना व गैस एजेंसी के लोगों से कमी को दूर करने की बात कही। बैठक में उपस्थित 20 सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि उज्ज्वला योजना केन्द्र व राज्य की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस योजना के लाभ से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें इसका लाभ दिलाने में सभी डीलर व उज्ज्वला दीदी अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएं। बैठक में नवल इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राजकुमार यादव, भारत गैस एजेंसी के अंजनी शर्मा, एचपी उज्जवला गैस एजेंसी मझिआंव के मो. शादाब आलम, डीलर ब्रजमोहन मिश्रा, प्रमोद सिंह, रामलखन चंद्रवंशी, अनिता देवी, शारदा देवी, भरत मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें