ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाकिसानों को ससमय योजनाओं का लाभ दें : गौरीशंकर

किसानों को ससमय योजनाओं का लाभ दें : गौरीशंकर

कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला सह जागरुकता शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और परती भूमि की मेड़बंधी...

किसानों को ससमय योजनाओं का लाभ दें : गौरीशंकर
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाFri, 16 Jun 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला सह जागरुकता शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और परती भूमि की मेड़बंधी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उस दौरान फसल बीमा के 60 और मेड़बंदी के 50 आवेदन मिले। उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जनजातीय विकास आयुक्त गौरीशंकर मिंज ने दीप जलाकर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने किसानों में जागरुकता लाने के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही कहा कि सरकार किसानों के हित को लेकर काफी सजग है। कार्यक्रम को प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला पार्षद अरविंद तूफानी, बीडीओ दयानंद कारजी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह, बीटीएम हर्षराज मिश्र और एटीएम संतोष पाल ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर 100 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 30 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज और 101 पशुपालकों के बीच पशुओं की दवा दी गई। मौके पर काफी संख्या में किसान और पशुपालक मौजूद थे। उधर कृषि मेला सह जागरुकता शिविर के दौरान 11 में से 10 मुखिया अनुपस्थिति रहे। कार्यक्रम में सिर्फ बुल्का मुखिया उर्मिला देवी उपस्थित थीं। उक्त संबंध में बीडीओ ने बताया कि सभी मुखिया को कार्यक्रम की सूचना दी गई थी। उसके बाद भी कार्यक्रम से मुखिया की अनुपस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें