Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGarhwa-Nagar Untari railway station will be rejuvenated with Rs 52 crore

52 करोड़ रुपये से गढ़वा-नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत जिलांतर्गत गढ़वा टाऊन रेलवे स्टेशन और नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन का दिन बहुरेगा। दोनों स्टेशन को सौंदर्यीकरण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 2 Aug 2023 11:30 PM
share Share
Follow Us on
52 करोड़ रुपये से गढ़वा-नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

गढ़वा, प्रतिनिधि। केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत जिलांतर्गत गढ़वा टाऊन रेलवे स्टेशन और नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन का दिन बहुरेगा। दोनों स्टेशन को सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र सरकार ने अमृत भारत योजना के अतंर्गत शामिल कर लिया है। योजना के अतंर्गत लोगों को शहर की कला, संस्कृति की सभी जानकारी प्रदान करने के अलावा यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए शौचालय का निर्माण, बिजली की अच्छी सुविधा, वेटिंग रूम का नवीनीकरण सहित अन्य नागरिक सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा। अमृत भारत योजना के अतंर्गत गढ़वा टाऊन रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और आधुनिक बनाने के लिए 25.5 करोड़ रुपये और नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 26.3 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। गढ़वा टाऊन रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर चंद्रभूषण ने बताया कि छह अगस्त को स्टेशन परिसर में अमृत भारत योजना के अतंर्गत होने कार्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसमें सांसद वीडी राम और मंत्री मिथिलेश ठाकुर समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुविधा के लिए विभिन्न तरह के कार्य किया जाना है।

झारखंड का गढ़वा तीन राज्यों यूपी, छत्तीसगढ़ और बिहार की सीमा पर है। रेलवे स्टेशन में नागरिक सुविधाएं बढ़ने से सीमावर्ती राज्यों के लोगों को भी उसका लाभ होगा। उसके अलावा नगर ऊंटारी में विश्व प्रसिद्ध श्रीबंशीधर मंदिर है। यहां भगवान श्रीकृष्ण के 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा है। श्रीबंशीधर नगर की ख्याति देश विदेश में है। नगर ऊंटारी स्टेशन का नाम बदलकर श्रीबंशीधर नगर स्टेशन करने का भी प्रस्ताव विचारधीन है। नगर ऊंटारी स्टेशन में भी नागरिक सुविधाएं बढ़ने से श्रीबंशीधर मंदिर आने वालों को उसका लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें