तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 170 गोवंशीय पशु बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
गढ़वा में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मदद से 500 से अधिक गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया। तस्कर उन्हें उत्तर प्रदेश से लाकर गढ़वा में भेज रहे थे। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को...

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में गुरुवार अलसुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना के आलोक में गढ़वा पुलिस ने की है। फिलवक्त, तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए गए सभी गोवंशीय पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। वहीं बरामद गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर थाना परिसर लाए जाने के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने वाले एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से दो को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मामले में बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही सूचना मिल रही थी कि पशु तस्कर अब बड़े कंटेनर गाड़ियों में गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से लेकर गढ़वा आते हैं। यहां कंटेनर से उतार कर कच्चे रास्ते से उन्हें जिले से बाहर भेज दिया जाता है। उक्त संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने दावा किया कि आज तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए गए गोवंशीय पशुओं की संख्या 500 से अधिक है। उन्होंने बताया कि सुबह कंटेनर में भरकर पशुओं को लाए जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली थी। उसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसके बाद गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे नवादा गांव में रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते से ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गोवंशीय पशुओं को नवादा गांव से गढ़वा थाना लाए जाने के दौरान सदर अस्पताल के समीप एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने का प्रयास किया। तब तक वहां पुलिस भी पहुंच गई। मोटरसाइकिल सवार एक युवक भाग गया जबकि दो युवक पुलिस हिरासत में लिए गए। उधर सदर थाना परिसर में रखे मवेशियों की स्थिति बेहाल रही। बिना चार पानी के मवेशी रखे गए। वहीं गोवंशीय पशुओं को लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने की चर्चा सुनकर गोपालन की इच्छा जताने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी पशुओं को थाना परिसर में ही रखा गया। तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए गए 170 पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। -सुनील कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, गढ़वा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




