Gadhwa Launches Anti-Encroachment Drive to Free Public Land सीओ ने चलाया शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGadhwa Launches Anti-Encroachment Drive to Free Public Land

सीओ ने चलाया शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान

फोटो संख्या प्रताप चार- अतिक्रमण को ध्वस्त करते कर्मी गढ़वा शहरी प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को डीसी दिनेश यादव के

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 8 Sep 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
सीओ ने चलाया शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान

गढ़वा। गढ़वा शहरी प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को डीसी दिनेश यादव के निर्देश के आलोक में गढ़वा सीओ सफी आलम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उसके तहत गढ़वा शहर स्थित सरस्वतीया नदी के किनारे सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गढ़देवी मंदिर के निकट स्थित पुल से नगवां मोहल्ले में स्थित पुल तक अवैध रूप से क़ब्जे वाली भूमि को मुक्त कराया गया। उस दौरान अतिक्रमित भूमि पर निर्मित विभिन्न संरचनाओं को जिला प्रशासन द्वारा तोड़कर अतिक्रमण नहीं करने का चेतावनी दिया है। सीओ ने कहा कि सरकारी भूमि लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक उपयोग के लिए होते हैं।

उन्होंने आमजनों से ऐसे स्थलों पर अतिक्रमण नहीं करने व अतिक्रमण जैसे मुद्दे आने पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। मौके पर अंचल अधिकारी समेत अंचल कार्यालय गढ़वा व नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।