ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाकोरोना के मिले चार मरीज, एक हफ्ते भी नहीं रह सका कोरोना मुक्त

कोरोना के मिले चार मरीज, एक हफ्ते भी नहीं रह सका कोरोना मुक्त

रविवार को जिले से चार कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। उसके साथ ही जिले के कोरोनामुक्त रहने को झटका लगा...

कोरोना के मिले चार मरीज, एक हफ्ते भी नहीं रह सका कोरोना मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 28 Jun 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को जिले से चार कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। उसके साथ ही जिले के कोरोनामुक्त रहने को झटका लगा है। उससे पहले 15 मई को कोरोना मुक्त जिला बनने के चंद घंटे बाद ही 20 कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई थी। 25 जून को दूसरी बार कोरोना मुक्त जिला बन गया। जिला कोरोनामुक्त एक हफ्ता भी नहीं रह सका। अबतक जिले से 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं। रविवार को मिले नए मरीज के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव के महज चार मामले ही एक्टिव रहे गए हैं। मालूम हो कि पिछले 15 मई को जब कोरोना मुक्त जिला बन गया था। उसके बाद 25 जून को जिला दूसरी बार कोरोना मुक्त हो गया था। उस दिन तक कुछ 96 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। :::96 मरीज अबतक हो चुके हैं स्वस्थ:: जिले में अबतक कुल 100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 96 ठीक होकर घर चले गए हैं। पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान 22 अप्रैल को हुई थी। उसके बाद उसी के परिवार में दो और बच्चे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 20 मई को 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। 05 मई को सूरत से लौटने वाले 20 प्रवासी मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे। 26 मई को तीन, 29 मई को दो मरीज मिले थे। कोरोना ने जिले के कुल 10 प्रखंडों को अबतक अपने जद में लिया है। अबतक जिन प्रखंडों के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनमें सदर प्रखंड के अलावा नगर ऊंटारी, धुरकी, भवनाथपुर, खरौंधी, कांडी, बरडीहा, मेराल, बिशुनपुरा, मझिआंव के अलावा अब चिनिया प्रखंड भी शामिल हो गया है। पॉजिटिव पाए गए मजदूरों में सूरत, पूणे और नासिक, मुंबई से लौटे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें