ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वानगर परिषद क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास

नगर परिषद क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास

शनिवार को नगर परिषद् अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास...

नगर परिषद क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 15 Jul 2018 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को नगर परिषद् अध्यक्ष पिंकी केशरी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। सोनपुरवा स्थित मुक्ति धाम में शवदाह गृह तक पहुंचने के लिए पीसीसी सड़क, सिटिंग शेड के अलावा वार्ड 19 के दबगर मुहल्ला में सामुदायिक शौचालय पहुंच पथ, गार्डवाल और कई नाली मरम्मति का शिलान्यास किया। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय नगर परिषद् क्षेत्र में सभी सुविधा उपलब्ध करा रही है। शवदाह गृह तक पीसीसी सड़क होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी नही होगी। वही सिटिंग शेड होने से लोगों को बैठने में सुविधा मिलेगी। नालियों की सफाई और मरम्मति होने से पानी निकलने में आसानी होगी। शहर के सभी वार्डो में सड़क और नाली मरम्मति का कार्य जोरों पर है। विधायक प्रतिनिधि संतोष केशरी ने कहा कि मुक्ति धाम में डीप बोर कराकर जल्द पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुशवाहा, अंजू देवी, दिनेश गोड़ के अलावा कृष्णा केशरी, धनंजय तिवारी, उमेश कश्यप, रामजी सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें