प्रतिभा खोज सांस्कृतिक मंच की रखी आधारशिला
भवनाथपुर के कैलान गांव में 15वें वित्त मद से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सांस्कृतिक मंच की आधारशिला जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी और सदस्य शर्मा रंजनी द्वारा रखी गई। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं...
भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत कैलान गांव में 15वें वित्त मद से निर्माणधीन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सांस्कृतिक मंच की आधारशिला शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी और जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी द्वारा संयुक्त रूप से रखी गई। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को खोजकर उन्हें प्रोत्साहित करना ही मुख्य मुख्य उद्देश्य है। कहा कि क्षेत्र में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना आवश्यक है। जिला पार्षद रंजनी ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करना ही योजना का उद्देश्य है। मौके पर झामुमो नेता ब्रजेश कुमार सिंह, पंचायत की मुखिया सुकनी देवी, उप मुखिया सुरेंद्र यादव, राजमोहन यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।