दो बाइक की टक्कर में पांच घायल
भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया...
भवनाथपुर। भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर मकरी (ढेकुलिया) के समीप दो बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एक ऑटो से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। वहां चिकित्सक शैलेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में मुकेश कुमार, संगीता देवी और उसका छह माह का पुत्र प्रिंस कुमार को गढ़वा रेफर किया गया है। वहीं दूसरे बाइक पर सवार नीतीश कुमार और मंजू राम भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मुकेश राम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ राखी बंधवाने श्रीबंशीधर नगर ससुराल जा रहा था। उसी दौरान मकरी के पास विपरीत दिशा से शराब के नशे में आ रहे बाइक चालक ने धक्का मार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।