ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वापहले पढ़ाई फिर विदाई पर नुक्कड़ नाटक

पहले पढ़ाई फिर विदाई पर नुक्कड़ नाटक

स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत मंगलवार को कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बीआरसी परिसर में पहले पढ़ाई, फिर विदाई विषय पर नुक्कड नाटक का मंचन...

पहले पढ़ाई फिर विदाई पर नुक्कड़ नाटक
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाTue, 26 Jun 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत मंगलवार को कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बीआरसी परिसर में पहले पढ़ाई, फिर विदाई विषय पर नुक्कड नाटक का मंचन किया। नाटक की जीवंत प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक के माध्यम से छात्राओं ने पूरी शिक्षा दिलाने के बाद ही लड़कियों की शादी करने की अपील की। उस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अशिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की शपथ दिलाई। मौके पर बीपीओ सुनीता कुजूर, बीआरपी नरेन्द्र तिवारी, प्रधानाध्यापक वंशीधर प्रसाद, वार्डेन सीमा गुप्ता, शिक्षक श्याम बिहारी दुबे, नंदकिशोर चौबे, राम दयाल सिंह, मंदिश रजक, नंदू राम, रामचन्द्र सिंह, विष्णुदेव मांझी, विष्णुकांत पांडेय, अजय यादव, रविन्द्र पाल, कमलेश कुमार, अजय गुप्ता, राजीव कुमार, शिक्षिका आरती कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें