Farmers Rush to Purchase Urea Fertilizer in Kandi Market Amidst Chaos काफी संख्या में यूरिया लेने पहुंचे किसान, अफरा तफरी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFarmers Rush to Purchase Urea Fertilizer in Kandi Market Amidst Chaos

काफी संख्या में यूरिया लेने पहुंचे किसान, अफरा तफरी

फोटो कांडी दो -यूरिया लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़े किसान बुधवार को बाजार क्षेत्र के चार व ग्रामीण क्षेत्र के दो दुकानों पर

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 28 Aug 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
काफी संख्या में यूरिया लेने पहुंचे किसान, अफरा तफरी

कांडी, प्रतिनिधि। कांडी प्रखंड बाजार क्षेत्र की चार और ग्रामीण क्षेत्र की दो दुकानों में यूरिया खाद पहुंचते ही बुधवार को खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं-कहीं काफी भीड़ होने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। यूरिया खाद रामनाथ प्रसाद, शिव कुमार, रंजन मेहता, राजेश शुक्ला और ग्रामीण क्षेत्र पतीला के रामेश्वर मेहता व राम प्रवेश मेहता की बीज भंडार दुकानों पर 100-100 बोरी पहुंची है। दुकानदारों के द्वारा प्रत्येक किसान को एक बोरी यूरिया खाद बायोमीट्रिक लगाकर दी जा रही है। किसानों ने कहा कि एक किसान को एक बोरी यूरिया खाद 45 किलोग्राम 320 से 330 रुपए में दिया गया।

उक्त संबंध दुकानदारों ने बताया कि जिले के पदाधिकारी और डीलर के द्वारा निर्धारित मूल्य के आधार किसानों को यूरिया खाद दी जा रही है। मामले में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी साहिद अंसारी ने बताया कि अभी फिलहाल कांडी की चार और पतीला की दो बीज भंडार दुकानों को 100-100 बोरी यूरिया खाद मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।