खरौंधी ,सिसरी एवं अरंगी मे युरिया को लेकर खाद दूकानों पर किसानों जमकर हंगामा किया
खरौंधी ,सिसरी एवं अरंगी मे युरिया को लेकर खाद दूकानों पर किसानों जमकर हंगामा किया

खरौंधी।प्रतिनिधि। खरौंधी प्रखंड के चार खाद दूकानों मे किसानों ने युरिया वितरण के दौरान जमकर हंगामा किया। जबकि ललीत खाद भंडार के सामने खाद बांटने मे देरी की वजह से किसानों सड़क जाम कर दिया। हांलांकि कुछ देर के बाद खरौंधी पुलिस दल बल के साथ पहुँच कर जाम हट गया। जानकारी के अनुसार खरौंधी बाजार स्थित ललीत खाद भंडार के पास 150 वैग, कंचन बीज भौडार के पास 150 बैग, भारतीय किसान घर सिसरी के पास 100 बैग एवं मेहता बीज भंडार अरंगी के पास 150 बैग युरिया शनिवार की सुबह मे पहुंचा था। इन दूकानों पर युरिया सप्लायर एजेंसी दूर्गा ट्रैडर्स के द्वारा सप्लाई किया गया था।
शनिवार को युरिया पहुंचने के बावजूद युरिया वितरण नहीं करने से किसान पहले ही आक्रोशित थें, इस बीच ललीत खाद भंडार के द्वारा खाद रविवार को10 बजे तक नहीं बांटने से किसान आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर जाम हटा दिया,खाद वितरण के दौरान किसानों जमकर हंगामा किया। किसानों परीखा राम, मोतीचंद बैठा, चंदन सिंह , बिनोद सिंह आदि किसानों ने बताया की वैसे किसान जिनका दो बीघा से अधिक धान का फसल लगा हुआ है वैसे किसानों को एक बैग में चार लोंगो को युरिया दिया गया। आज कई दिनों से किसान नंबर लगाते लगाते परेशान हैं किसानों ने बताया कि पारदर्शिता के साथ युरिया वितरण नहीं किया जा रहा है। अगर 150 बैग युरिया आया है तो 150 किसानों को युरिया सबके सामने बंटना चाहिए किसानों ने बताया कि खरौंधी बाजार मे कई दूकान हैं लेकिन दो ही दूकान मे युरिया क्यों भेजा गया जा रहा है। इधर दूकानदारों का कहना है कि भींड़ काफी उमड़ जा रहा है सभी को खाद चाहिए सभी लोग हंगामा कर रहे है ऐसे में हम सब कैसे बिना सुरक्षा के खाद का वितरण करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




