
खरौंधी में यूरिया के किल्लत को दूर करें विभाग,नही तो होगा आंदोलन:राजेश
संक्षेप: खरौंधी में यूरिया के किल्लत को दूर करें विभाग,नही तो होगा आंदोलन:राजेश खरौंधी।प्रतिनिधि,पूर्व
खरौंधी।प्रतिनिधि,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधी राजेश रजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि खरौंधी प्रखंड के किसानों को युरिया कम सप्लाई के कारण युरिया नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे किसानों की भारी भींड़ उमड़ रही है। उंहोंने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा सभी दूकानों मे जितना जल्द हो सके युरिया सप्लाई किया जाए,क्योंकि धान की फसल मे बाली लगने वाला है।उन्होंने कहा कि छोटे किसान से लेकर बड़े किसान तक परेशान हैं। किसी को फसल मे डालने भर युरिया नहीं मिल रहा है भींड़ से 11 किलो युरिया लेकर किसान को लग रहा है कि जंग लड़ कर निकला है।
इसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है। आग्रह किया गया है कि पर्याप्त मात्रा में युरिया खरौंधी प्रखंड को दिया जाए नही तो किसान को लेकर आंदोलन किया जायेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




