ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाश्रीनगर-पांडुका पुल बनने की उम्मीद बढ़ी, स्थानीय लोगों में हर्ष

श्रीनगर-पांडुका पुल बनने की उम्मीद बढ़ी, स्थानीय लोगों में हर्ष

सोन नदी पर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के श्रीनगर और बिहार रोहतास जिलांतर्गत पंडुका गांव के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण की सुगबुगाहट शुरू हुई है। उससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त...

श्रीनगर-पांडुका पुल बनने की उम्मीद बढ़ी, स्थानीय लोगों में हर्ष
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 15 Jul 2018 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सोन नदी पर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के श्रीनगर और बिहार रोहतास जिलांतर्गत पंडुका गांव के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण की सुगबुगाहट शुरू हुई है। उससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। स्थानीय लोगों की मानें तो पुल के बन जाने से झारखंड का बिहार-यूपी से दूरी कम हो जाएगी। पुल निर्माण को लेकर पंडुका के पास टीम के सदस्यों ने मिट्टी की जांच की। बताया जाता है कि सांसद विष्णु दयाल राम और पड़ोसी राज्य बिहार के सांसद छेदी पासवान के प्रयास से आखिरकार केन्द्रीय सड़क मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने श्रीनगर पंडुका पुल को इस वर्ष की कार्य योजना मे शामिल कर लिया गया । सोन नदी पर बनने वाली उक्त पुल को इसी वर्ष मंजूरी मिलनी है। उसके लिए राशि की भी व्यवस्था हो गई है। यह पुल झारखंड-बिहार को विभाजित करने वाली सोन नदी पर बनना है। पुल के बनने से बिहार, झारखंड और यूपी की दूरी आपस में कम हो जाएगी। यह पुल झारखंड में गढ़वा जिले के श्रीनगर और बिहार में रोहतास जिले के नौहट्टा के पांडुका गांव के बीच बनेगा। पुल का डीपीआर पहले बिहार सरकार ने बनाया था। उसे झारखण्ड के साथ मिलकर बनाना था। अब तक इस पुल को पीआईबी से मंजूरी नहीं मिली है। उधर केन्द्र ने इस पुल को भी इस साल की कार्ययोजना में शामिल कर लिया है। पुल के निर्माण में लगभग पांच सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। पुल निर्माण कार्य के लिए शुरू हुई सुगबुगाहट से हरिहरपुर सहित सोन तटीय गांवों में हर्ष ब्याप्त है। उसे लेकर कांडी बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाल दुबे, हरिहरपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, रमाकांत मेहता, बिनोद दुबे, रामाशीष तिवारी सहित कई लोगो ने सांसदों को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें