ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वामेराल में तीन दिवसीय कृषि चौपाल का समापन

मेराल में तीन दिवसीय कृषि चौपाल का समापन

मेराल प्रखंड मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कृषि चौपाल का समापन शुक्रवार को हुआ। उक्त अवसर पर किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी...

मेराल में तीन दिवसीय कृषि चौपाल का समापन
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाFri, 22 Jun 2018 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मेराल प्रखंड मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कृषि चौपाल का समापन शुक्रवार को हुआ। उक्त अवसर पर किसानों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी । किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रखंड के कृषकों के बीच अनुदानित दर पर आठ क्विंटल हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन के सभागार में बुधवार से आयोजित कृषि चौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रखंड के कृषकों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि कृषि के उत्थान के लिए राज्य और केंद्र सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का उद्देश्य है कि कृषि से किसानों की आय दोगुनी हो। उससे कृषक अच्छी तरह से जीवन यापन कर सकेंगे। अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया। साथ ही उज्ज्वला योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन किसानों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिला है, वैसे कृषकों के लिए सभी पंचायतों में अगले माह के 22 तारीख को सभी पंचायत भवनों में आम सभा का आयोजन कर लाभुकों का चयन किया जाएगा। सिंगल विंडो सेंटर के प्रखंड समन्वयक राकेश पाठक ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सेंटर लगातार गांव में भी कृषक गोष्ठी के साथ साथ अन्य कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित किसानों को बताया कि खेतों की मिट्टी जांच करने से उसके उर्वरक शक्ति का पता चलता है। उसके अनुसार खाद डालकर खेती में अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है। 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी ने गाय से ज्यादा दूध पाने के लिए प्रत्येक दिन पोषाहार देने और उसका रखरखाव के अलावा समय पर टीकाकरण कराने की सलाह दी। उन्होंने कृषकों को मुर्गी पालन, सुकर पालन, बकरी पालन कर अपनी आमदनी बढ़ाने की सलाह दी। तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन बीसीओ अजय शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंगल विंडो सेंटर के सुनील कुमार मेहता , अंकित मिश्रा, मनीष कुशवाहा सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में कृषक कामेश्वर महतो, लक्ष्मण बैठा, सुग्रीव राम, प्रमोद कुमार, अजय तिवारी, श्यामलाल पाठक, सबनम बीबी,मनोज यादव, धर्मेंद्र सिंह, सरयू पासवान, राम लखन सिंह, सलमा बीबी, सोबरन महतो, देवब्रत, अखिलेश, सुदामा राम, सुदर्शन राम,मुंशी चौधरी, आशीष चौधरी, राम सुरेश राम सहित कई कृषक उपस्थित हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें