Elephant Attack Claims Life of 60-Year-Old in Jharkhand s Bhndaria भंडरिया के जंगल में बुजुर्ग महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsElephant Attack Claims Life of 60-Year-Old in Jharkhand s Bhndaria

भंडरिया के जंगल में बुजुर्ग महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला

फोटो भंडरिया एक: रविवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे वनकर्मी व ग्रामीण थानांतर्गत टेनटांड़ गांव निवासी 60 वर्षीय भागमनिया कोराइन को हाथियों ने सिठवा खरा ज

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 29 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
भंडरिया के जंगल में बुजुर्ग महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला

भंडरिया(गढ़वा), प्रतिनिधि। थानांतर्गत टेनटांड़ गांव निवासी 60 वर्षीय भागमनिया कोराइन को हाथियों ने सिठवा खरा जंगल में कुचलकर मार डाला। घटना शनिवार रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपए बतौर मुआवजा दिया। परिजनों ने बताया कि भागमनिया शनिवार को साप्ताहिक बाजार भंडरिया आई थी। बाजार कर अपने घर टेनटांड़ लौट रही थी। उसी दरमियान वह घर के रास्ते न जाकर जंगल के रास्ता में चली गई। देर रात तक उसके नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की पर पता नहीं चला। रविवार सुबह होते ही उसके परिजन फिर से खोजबीन करने लगे। उसी दौरान उसका शव जंगल में मिला। उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर हाथी के पैरों के निशान थे। आशंका जतायी जा रही है कि हाथी ने पटक-पटक कर मारने के बाद पैर से भी कुचल डाला। उसका क्षत विक्षत शव बरामद किया गया। लोगों ने बताया कि पूरी रात हाथी के आतंक से गांव के लोग परेशान थे। क्षेत्र में जंगली हाथियों का हमला लगातार हो रहा है। जानमाल के अलावा खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वनकर्मियों ने बताया कि विभाग की ओर से लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है कि बेवजह जंगल में न जाएं। उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। मौके पर प्रभारी वनपाल कमलेश कुमार, आनंद कुमार, अंकित कुमार, रोशन तुषार कुमार समेत वन विभाग के अन्य कर्मचारी और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।