चार महीने से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत
भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत के आधा दर्जन वृद्धा और विधवा महिलाओं ने बुधवार को बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर चार माह से लंबित पेंशन भुगत
भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी पंचायत के आधा दर्जन वृद्धा और विधवा महिलाओं ने बुधवार को बीडीओ कार्यालय में पहुंचकर चार माह से लंबित पेंशन भुगतान की गुहार लगाई। प्रखंड मुख्यालय पहुंची पेंशनधारियों में फुलझरिया कुंवार, लीलावती कुंवार, कुंती कुंवार, अकेला देवी, पनवा देवी, मरछी देवी महिला ने बीडीओ नंदजी राम से शिकायत करते हुए कहा कि बीते चार महीने से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ। पेंशन के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं। बीडीओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि पेंशन का भुगतान जल्द किया जाएगा। मौके पर अरसली उत्तरी पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि दयानंद प्रजापति, विजय गुप्ता, ब्रजेश कुमार, पप्पु कुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।