परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने वाहन चेकिंग के दौरान ओवरलोड आठ ट्रकों को जब्त कर नगर उंटारी थाना को सौंप दिया है। जानकारी देते हुये पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को धुरकी मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान आठ ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया। वाहन चालकों से ओवरलोड से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया किंतु चालकों की ओर से कोई कागजात नहीं दिखाया गया। बाद में सभी आठ ओवरलोड मालवाहक ट्रकों को जब्त कर थाना ले लाया गया।