Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाDuring Shibu Soren 39 s tenure Ranka was made a subdivision and Danda was made a block JMM

शिबू सोरेन के कार्यकाल में रंका को अनुमंडल और डंडा को बनाया गया था प्रखंड : झामुमो

झामुमो नेताओं ने रविवार को प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह को यादाश्त ठीक करने की सलाह दी है। झामुमो के जिला प्रवक्ता कार्तिक पांडेय और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 4 Aug 2024 08:30 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। झामुमो नेताओं ने रविवार को प्रेसवार्ता कर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह को यादाश्त ठीक करने की सलाह दी है। झामुमो के जिला प्रवक्ता कार्तिक पांडेय और रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि रंका को अनुमंडल बनाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ झामुमो को जाता है। तत्कालीन मधु कोड़ा सरकार में उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री रहे झामुमो विधायक दल के नेता स्व. सुधीर महतो की अनुशंसा पर मधु कोड़ा कैबिनेट की अंतिम बैठक में रंका और जगन्नाथपुर को अनुमंडल बनाने पर मुहर लगी थी। वहीं चार अक्टूबर 2008 को तब के मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने रंका अनुमंडल और डंडा ब्लॉक का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया था।
उन्होंने कहा कि उस समय सरकार के सहयोगी दल रहे राजद विधायक के तौर पर समारोह में उपस्थित रहने से कोई अनुमंडल और प्रखंड बनाने का श्रेय लेना चाहे तो यह काफी हास्यास्पद है। आदिम समाज बहुल भंडरिया, चिनियां, रमकंडा, बड़गड़ के लोगों की सुविधा के लिए झामुमो ने 1998 से जैक उपाध्यक्ष और तात्कालिक झामुमो नेता सूरज मंडल के रंका दौरे के समय से किया है। अनुमंडल की मांग काफी पुरानी थी जिसे झामुमो नेता रहे स्व. सुबोध कुमार और मो. जुबैर ने शिबू सोरेन के साथ उस समय की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी की थी और उस आवेदन पर बिहार मुख्यमंत्री सचिवालय की चिट्ठी आज भी सुरक्षित है। ऐसे में एक विधायक रहे नेता का यह कहना कि रंका अनुमंडल और डंडा ब्लॉ हमने बनाया यह हास्यास्पद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें