ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाडीटीओ ने छापामारी अभियान चलाया, 20 वाहन पकड़े

डीटीओ ने छापामारी अभियान चलाया, 20 वाहन पकड़े

भवनाथपुर में बाजार के दिन बुधवार को डीटीओ लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छोटी-बड़ी 20 वाहनों को पकड़कर थाना लाकर कागजात की जांच...

डीटीओ ने छापामारी अभियान चलाया,  20 वाहन पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाThu, 05 Apr 2018 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

भवनाथपुर में बाजार के दिन बुधवार को डीटीओ लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छोटी-बड़ी 20 वाहनों को पकड़कर थाना लाकर कागजात की जांच की। पकड़े गये वाहन में ज्यादातर टेंपू,जेसीब,कमांडर,टैक्टर और ट्रक शामिल हैं। डीटीओ ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गये वाहनों की कागजात की जांच की जाएगी,जिनके पास कागजातात है,उन्हें छोड़ दिया जाएगा,और जिनके पास कागजात नहीं उनपर विभागीय कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा टेंपू चालकों द्वारा मनमानी तरीके से किराया लेने की बराबर मिल रही शिकायत के आलोक में उक्त कारवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में निर्धारित न्यूनतम पांच किमी की दूरी के लिए पांच रूपये की दर से ही टेंपू चालकों को किराया लेनी है,अगर इससे ज्यादा पैसा लिया गया तो टेंपू चालकों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने इसके पहले भी टेंपू चालकों को सरकार द्वारा निर्धारित किराया लेने का निर्देश दिया था,इसके बावजूद मनमानी जारी है। उन्होंने इसके लिए स्थानीय थाना परिसर में आगामी आठ अप्रैल को ऑटो चालक संघ के साथ 11 बजे बैठक करेगें,इसके बाद निर्धारित यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ निर्धारित किराया लेने संबंधी निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने इस बैठक में अधिक से अधिक टेंपू चालकों को उपस्थित रहने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें