किसानों के विकास के लिए तेजी से कार्य करें : डीसी
फोटो संख्या प्रताप एक- बैठक करते डीसी उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की योजना (फॉरमेशन एंड प्रमोशन ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेश
गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की योजना (फॉरमेशन एंड प्रमोशन ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशंस) के कार्यान्वयन और अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति (डीएमसी) की चौथी बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में योजना के सफल क्रियान्वयन और संचालन के लिए दिशा निर्देश से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। साथ ही एफपीओ की ओर से व्यवसाय के लिए विभिन्न लाइसेंस प्राप्ति की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर डीसी ने कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए तेजी से कार्य निष्पादित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, नाबार्ड के डीडीएम दीपक पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।