District Inter-School Cricket Tournament CP Memorial and BPDAV Advance खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक: बिनोद, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDistrict Inter-School Cricket Tournament CP Memorial and BPDAV Advance

खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक: बिनोद

गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 14 वें दिन सीपी मेमोरियल स्कूल सहिजना की टीम ने डीएवी मॉडल

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 29 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on
खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक: बिनोद

गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 14 वें दिन सीपी मेमोरियल स्कूल सहिजना की टीम ने डीएवी मॉडल को आठ विकेट से और बीपीडीएवी ने ज्ञान निकेतन को 49 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। डीएवी मॉडल पहले खेलते हुए प्रिंस के 16 रन के सहयोग से 73 रन बनाए। सीपी मेमोरियल की और से प्रिय राज ने तीन और शिवम ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी सीपी मेमोरियल की टीम ने नीतीश गुप्ता के नाबाद 25 और बिपुल के 11 रन के सहयोग से पांच ओवर में दो विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीपी मेमोरियल के प्रिय राज को दिया गया। दूसरे मैच में बीएनटी संत मैरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षम के शानदार अर्द्धशतक 52 रन और अभिनव यादों के 24 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवर में 148 रन बनाए। ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल की ओर से सैफ ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञानिकेतन कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 100 रन ही बना सकी। टीम की ओर से तबरेज ने 46 रन बनाए। बीएनटी संत मैरी की ओर से अभिनव ने दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार अभिनव यादव को दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीजीएम बिनोद कुमार और डॉ पंकज प्रभात ने प्रदान किया।मौके पर सह सचिव आनंद सिन्हा, दीपक कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे,अभिषेक द्विवेदी, प्रिंस खान, मनीष उपाध्याय, आलोक, धीरज, रोहन तिवारी, आकाश, नैतिक, शहजाद, नमन, गोलू दास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।