ग्रामीणों के विरोध के कारण हटाया गया शराब दुकान
भवनाथपुर में ग्रामीणों ने रिहायशी इलाके में नई शराब दुकान खोलने का विरोध किया। प्रशासन ने उनकी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए डीसी के हस्तक्षेप से विवादित स्थान पर शराब दुकान खोलने का निर्णय बदल...

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में नई शराब दुकान खोलने को लेकर उठे ग्रामीणों के विरोध का असर अब साफ दिखने लगा है। ग्रामीणों की आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और डीसी के हस्तक्षेप के बाद विवादित स्थान पर शराब दुकान खोलने का निर्णय बदल दिया गया। अब यह दुकान पुराने स्थान पर ही संचालित की जाएगी। गौरतलब हो कि जैसे ही रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने की पहल हुई स्थानीय ग्रामीण इसका कड़ा विरोध करने लगे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इससे खासकर युवाओं और नाबालिगों पर नकारात्मक असर पड़ता और क्षेत्र की महिलाएं असुरक्षा की भावना से ग्रसित रहतीं।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनके विरोध को सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों का भी समर्थन मिला। मामला गरमाने पर स्थानीय प्रशासन ने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी। उसके बाद डीसी ने हस्तक्षेप करते हुए नई जगह पर दुकान खोलने का आदेश रद्द कर दिया। डीसी के इस फैसले के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और कहा कि प्रशासन ने समय रहते उनकी चिंताओं को समझा। उससे आने वाली पीढ़ी पर गलत असर पड़ने से बचाव हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




