कसौधन समाज के चुनाव को लेकर हुई चर्चा
गढ़वा। कसौधन वैश्य समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक समाज के कार्यसमिति सदस्य मुन्ना कश्यप के आवास पर हुई। बैठक...
गढ़वा। कसौधन वैश्य समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक समाज के कार्यसमिति सदस्य मुन्ना कश्यप के आवास पर हुई। बैठक में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन व चुनाव को लेकर चर्च हुई। यह निर्णय लिया गया कि झंडोतोलन समाज के संरक्षक दिलीप कश्यप के नेतृत्व में किया जाएगा। वहीं चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कमेटी में सुरेंद्र कश्यप, संतोष कश्यप और गोपाल कश्यप को शामिल किया गया। सदस्यों को चुनाव की तिथि घोषित करने की जिम्मेवारी दी गई। मौके पर समाज के द्वारा अध्यक्ष उमेश कश्यप को धनबाद रेल मंडल का सदस्य बनने पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा मनोज कश्यप, विवेक कश्यप, बबलू कश्यप, अमर कश्यप, पृथ्वी नाथ कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।