
पहली सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु, हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय
संक्षेप: फोटो बंशीधर नगर एक: राजा पहाड़ी मंदिर में सोमवारी पर पूजा अर्चना करते उपायुक्त दिनेश कुमार यादव व उनकी पत्नी
गढ़वा, हिटी। सावन माह की पहली सोमवारी को जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों के शिवालयों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उस दौरान बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय गूंज उठे। माहौल भक्तिमय हो गया था। श्री बंशीधर नगर स्थित राजा पहाड़ी शिव मंदिर में सावन के पहले सोमवार से लगने वाले श्रावणी मेला का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सपत्नीक और जिला के प्रधान न्यायाधीश दिनेश कुमार, अनुमंडल न्यायालय के सीनियर डिवीजन सह न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा ने रुद्राभिषेक कर किया। सभी का मंदिर के पुजारी रामचंद्र पाठक, गोपाल पाठक और गोविंद पाठक ने विधिवत पूजा अर्चना कर कराया।

उस दौरान उपायुक्त ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मंदिर व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों से मंदिर को पर्यटन विभाग से विकसित कराने को लेकर अन्य जानकारी प्राप्त किया। दर्शन के उपरांत उपायुक्त सपत्नी मंदिर गुफा में मां वैष्णो का भी दर्शन किया। उस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रमेय मंडिलवार, अवर निरीक्षक संजय पासवान, राजा पहाड़ी शिव मंदिर समिति के सचिव नंदलाल प्रसाद, सदस्य रामचंद्र विश्वकर्मा, अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रताप देव, नागेंद्र विश्वकर्मा, लक्ष्मण राम, सुरेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। राजा पहाड़ी सहित कई शिवालयों में लगी कतार उधर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आस्था और श्रद्धा दिखा। राजा पहाड़ी शिव मंदिर, श्री बंशीधर मंदिर सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बोल बम के जयघोष से मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण भक्तिमय हो उठा। भोर होते ही श्रद्धालु जल, बेलपत्र, दूध, भस्म, धतूरा और फूल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजन-अर्चन करने मंदिरों में उमड़ पड़े। दर्शन-पूजन का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। आस्था के प्रमुख केंद्र राजा पहाड़ी शिव मंदिर के अलावा श्री पंचमुखी शिव मंदिर चेचरिया, श्री बंशीधर मंदिर, हनुमान मंदिर, काली मंदिर, हेन्हो शिव मंदिर, प्रखंड कार्यालय शिव मंदिर, वन कार्यालय परिसर, पाल्हे कला के ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, बागीचा शिव मंदिर, आशुतोष महादेव मंदिर, जतपुरा के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर उसका कला, चितविश्राम, पुरैनी, नीलकंठ महादेव मंदिर नरखोरिया, मंगरदह, बारोडीह, सुलसुलिया, विलासपुर, मर्चवार, जासा, भोजपुर, गरबांध सहित दर्जनों शिव मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। ::बॉक्स::सतबहिनी शिवमंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ फोटो कांडी दो-पहला सोमवारी को सतबहिनी झरना तीर्थ में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पहली सोमवारी को श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी। सबसे अधिक भीड़ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में रही। वहां पर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ आनी शुरू हो गयी थी। भक्तों ने पवित्र झरना में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही अन्य आठ मंदिरों मां भगवती, मां लक्ष्मी, मां काली, गणपति, भैरव, नंदी, सूर्य मंदिर औरी महावीर मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी प्रवीण पांडेय व आदित्य पाठक ने पूजा अर्चना कराया। उधर प्रखंड के गरदाहा मठ, भिलमा शिव मंदिर, चोका, खरौंधा, कांडी, सड़की, अधौरा, राणाडीह, शिवपुर, लमारी, चटनियां सहित सभी गांवों व टोलों पर स्थित शिव मंदिर व शिव चबूतरा पर पहली सोमवारी पर पूजा अर्चना की गई।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




