ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाडीसी ने की स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षक को फटकारा

डीसी ने की स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षक को फटकारा

डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को शहर के बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर छात्राओं से शिक्षा के स्तर की जानकारी ली। उस दौरान कई...

डीसी ने की स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षक को फटकारा
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाTue, 16 Jan 2018 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को शहर के बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर छात्राओं से शिक्षा के स्तर की जानकारी ली। उस दौरान कई छात्राओं से कुछ सवाल भी किए। उक्त सवालों का छात्राओं ने जबाब नहीं दिया। उसपर डीसी ने संबंधित विषय के शिक्षक को फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। डीसी ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की जानकारी ली। उस दौरान विद्यालय के शौचालय को ठीक कराने और हैंडवाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीसी ने मैट्रिक परीक्षा की तैयार के लिए छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आने की नसीहत दी। साथ ही उपस्थित छात्राओं को अपने साथियों को नियमित स्कूल लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद से बीच-बीच में गणित और अंग्रेजी विषय पढ़ाएंगी। सभी कक्षाओं की छात्राएं नियमित आएं अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना है। शिविर में अधिक से अधिक छात्राओं को भाग लेने की अपील की है। डीसी ने विद्यालय के ब्लैक बोर्ड, शौचालय ठीक कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीइइओ मुक्ति रानी सिंह, डीएसइ ब्रजमोहन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें