Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाCRPF Recovers IED from Naxal-Free Budha Pahad Area

बूढ़ा पहाड़ से आईईडी बम किया गया बरामद

फोटो ओपी तीन: बूढ़ा पहाड़ और तूरेर के बीच पाया गया आईईडी बम नक्सलमुक्त हुए बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से सीआरपीएफ 172 बटालियन को तीन किलोग्राम का एक आईईडी बराम

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 31 Aug 2024 08:00 PM
share Share

गढ़वा, प्रतिनिधि। नक्सलमुक्त हुए बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र से सीआरपीएफ 172 बटालियन को तीन किलोग्राम का एक आईईडी बरामद किया गया। नक्सलियों के गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादी इनका इस्तेमाल किया करते थे। जगह-जगह पर लैंड माइंस बिछाया गया था। बूढ़ा पहाड़ को नक्सलमुक्त किए जाने के बाद लगातार सर्च अभियान चलाया गया। उस दौरान कई आईईडी बरामद किए गये। शुक्रवार को भी सीआरपीएफ को छुपाकर रखा गया आईईडी मिला। उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। मामले में सीआरपीएफ कमांडेंट नृपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक जगह पर आईईडी लगाया गया है। सूचना के आधार पर आईईडी डिस्पोज टीम को सर्च अभियान में लगाया गया। उसी क्रम में आईईडी बम बूढ़ा पहाड़ और तूरेर गांव के बीच बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की आईईडी कोई पहली बार बरामद नहीं हुआ है। पहले भी सीआरपीएफ 172 बटालियन ने कई आईईडी को बरामद कर डिस्पोज किया है। मालूम हो कि वर्ष 2023 में बूढ़ा पहाड़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया गया था। उसके बाद से सीआरपीएफ एहतियातन बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सर्च अभियान चलाती रही है। उसमें कई मर्तबा आईईडी बम बरामद कर उसे डिफ्यूज किया जाता रहा है। बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने से पहले तक वहां काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए जाते रहे थे। नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह जगह पर आईईडी बम लगा रखे थे। उन्हें खदेड़े जाने के बाद सघन सर्च अभियान चलाया गया था। उसमें आईईडी बम बरामद करने में सफलता मिलती रही। अब इक्के दुक्के ही आईईडी बम बरामद होते हैं। उसके बाद भी सीआरपीएफ विशेष सतर्कता बरतती रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें