
जबर्दस्ती गुमटी हटाने के मामले में कार्रवाई की मांग
संक्षेप: डंडई में वाटरवेज जमीन से गुमटी हटाने के मामले में पीड़ित उदय पटवा ने सीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले अंचलाधिकारी ने उस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया था और उन्हें ठेला...
डंडई। थानांतर्गत वाटरवेज जमीन से जबर्दस्ती गुमटी हटाए जाने के मामले में पीड़ित ने सीओ कार्यालय में लिखित शिकायत किया है। उसने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित उदय पटवा ने उससे पहले थाना में भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि दो साल पहले वॉटरवेज की जमीन को तत्कालीन अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। उस दौरान उसके आरजू विनती पर उसे ठेला लगाने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद से वह वहां होटल संचालित कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा था। उक्त गुमटी को पिछले रविवार को गांव के एक व्यक्ति ने जबर्दस्ती हटा दिया गया।

उसके बाद उक्त स्थल पर उस व्यक्ति ने अपना गुमटी रख दिया है। मामले में सीओ ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि सीओ से आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




