Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsComplaint Filed Against Illegal Removal of Shop at Waterways Land
जबर्दस्ती गुमटी हटाने के मामले में कार्रवाई की मांग

जबर्दस्ती गुमटी हटाने के मामले में कार्रवाई की मांग

संक्षेप: डंडई में वाटरवेज जमीन से गुमटी हटाने के मामले में पीड़ित उदय पटवा ने सीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले अंचलाधिकारी ने उस जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया था और उन्हें ठेला...

Tue, 26 Aug 2025 05:40 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गढ़वा
share Share
Follow Us on

डंडई। थानांतर्गत वाटरवेज जमीन से जबर्दस्ती गुमटी हटाए जाने के मामले में पीड़ित ने सीओ कार्यालय में लिखित शिकायत किया है। उसने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित उदय पटवा ने उससे पहले थाना में भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि दो साल पहले वॉटरवेज की जमीन को तत्कालीन अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। उस दौरान उसके आरजू विनती पर उसे ठेला लगाने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद से वह वहां होटल संचालित कर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा था। उक्त गुमटी को पिछले रविवार को गांव के एक व्यक्ति ने जबर्दस्ती हटा दिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उसके बाद उक्त स्थल पर उस व्यक्ति ने अपना गुमटी रख दिया है। मामले में सीओ ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि सीओ से आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।