सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य लोगों को पुलिस के करीब लाना है: डीसी
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में फुटबॉल को किक मारकर शुरूआत करते डीसी शेखर जमुआर और एसपी दीपक कुमार पांडेय गढ़वा

गढ़वा, प्रतिनिधि। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में सभी थाना क्षेत्रों से कुल 21 टीम हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उसके बाद उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। मौके पर डीसी ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य लोगों को पुलिस के करीब लाना है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ता है। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करता है बल्कि विभिन्न थाना क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे को जानने और समझने का अवसर भी देता है।
मौके पर ने खिलाड़ियों को पुलिस के विभिन्न कार्यों और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा, नक्सल गतिविधियों और पुलिस भर्ती प्रक्रिया जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। एसपी ने खिलाड़ियों को यह भी बताया कि पुलिस किस तरह से समाज की सुरक्षा और विकास में योगदान दे रही है। टूर्नामेंट में जिले के दूर दराज क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों की पारंपरिक वेशभूषा और अनुशासन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी खेल का आनंद लेने पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।