251 बेटियों की सामूहिक विवाद के लिए किया भिक्षाटन
फोटो संख्या दो: भिक्षाटन करते कन्या विवाद सोसायटी के सचिव विकास माली सदर प्रखंड के जाटा पंचायत में 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए क

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जाटा पंचायत में 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सचिव विकास माली ने भिक्षाटन यात्रा निकाली। समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जरूरतमंद परिवारों के लिए एक संजीवनी है। गांव-गांव और घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विकास के जाटा पंचायत पहुंचने हिंदू-मुस्लिम, अमीर-गरीब सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया। विकास ने कहा कि 19 फरवरी को दानरो नदी छठ घाट पर 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।