ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाशहर की सुविधा गांव में उपलब्ध कराई जाएगी: भानु

शहर की सुविधा गांव में उपलब्ध कराई जाएगी: भानु

विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखंड में दो करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का सोमवार को शिलान्यास...

शहर की सुविधा गांव में उपलब्ध कराई जाएगी: भानु
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाTue, 22 Oct 2019 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखंड में दो करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का सोमवार को शिलान्यास किया। उस दौरान विधायक ने राज्य संपोषित योजना के तहत करीवाडीह गांव में एक करोड़ 98 लाख की लागत से राजी करौना नाला से लेकर करीवाडीह मोहनी पहाड़ तक लगभग पांच किलोमीटर पक्की सड़क की आधारशिला रखी। वहीं प्रखंड मुख्यालय में खरौंधी-कोन मोड़ से लेकर मुख्य बाजार होते हुए चंदनी गेट तक 84 लाख की लागत से पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य संपोषित ग्रामीण सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य हर गांव और मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर विकास कार्यों को क्षेत्र में लाने का काम किए है। योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उसी का नतीजा है कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जिस क्षेत्र में भी नजर दौड़ाएं हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास कार्य धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने अपने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि वे पूर्व विधायक की तरह झूठे शिलान्यास नहीं करते। वह जिस कार्य का शिलान्यास करते हैं उसे पूरा करने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि करीवाडीह के लोगों से सड़क का वादा किया था। उसे पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास पंडा नदी पर छ्ह करोड़ की लागत से पुल का शिलान्यास किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में करीवाडीह की संपूर्ण जनता का आशीर्वाद और समर्थन से क्षेत्र की अन्य विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने का काम किया जाएगा। खरौंधी बाजार में सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रखंड की जनता सहित विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता के आशीर्वाद से आनेवाले वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के सभी टोले को मुख्य सड़क से जोड़ दिया जाएगा। शहर की सुविधा गांव में उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर नसंमो के कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष पुष्प रंजन, मोर्चा के महासचिव अनिल चौबे, रामपृत गुप्ता, जितेंद्र यादव, सुनील रौशन, खरौंधी मुखिया उपेन्द्र भारती, संजीत चंद्रवंशी, मानिक सिंह, बबलू सिंह, मंटू सिंह, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा यादव, अवध मेहता, संजय ठाकुर, पीर अली अंसारी सहित काफी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें