ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासबके सहयोग से ही बाल विवाह को समाप्त किया जा सकता है: डीडीसी

सबके सहयोग से ही बाल विवाह को समाप्त किया जा सकता है: डीडीसी

मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में बाल विवाह और महिलाओं व बच्चों के हिंसा को समाप्त करने के लिए...

सबके सहयोग से ही बाल विवाह को समाप्त किया जा सकता है: डीडीसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 01 Nov 2023 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वा, प्रतिनिधि।
मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में बाल विवाह और महिलाओं व बच्चों के हिंसा को समाप्त करने के लिए जागरूकता व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि बाल विवाह और महिलाओं व बच्चों पर तरह-तरह के हिंसा प्रताड़ना आज भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। खासतौर पर बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, जिसके कई कारण है और बाल विवाह होने पर कई विषम परिस्थितियां उत्पन्न होती है। उसका प्रभाव बच्चे, परिवार और समाज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कई कुप्रथाएं है जिसका समाधान अकेले कोई नहीं कर सकता है बल्कि सभी समाज के लोगों को मिलकर इसे समाप्त करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं। उसमें से सावित्रीबाई फुले किशोरी संवृद्धि योजना भी एक योजना है। यह योजना बच्चियों के लिए वरदान है। उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाए जाने में सहयोग प्रदान करता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बच्चिओं को इस योजना से जोड़ने की आवश्यकता है। बाल विवाह से संबंधित मास्टर ट्रेनर के रूप में कुमार शुभम, एक्स एल एस एस यूनिसेफ गढ़वा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से बाल विवाह से संबंधित कानून और इससे होने वाले फायदा और नुकसान के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक ने किया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े