दुगोला चैता का आयोजन
मझिआंव के जाहरसराय दुर्गा मंडप के समीप चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार सिंह और अन्य ने मिलकर किया। कार्यक्रम...

मझिआंव। प्रखंड के जाहरसराय दुर्गा मंडप के समीप चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार रात दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे, विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी असर्फी चंद्रवंशी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। दुगोला में ब्यास महावीर यादव और सिरिजा नंदन पांडेय ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। उसका श्रोता रातभर लुत्फ उठाते रहे। मौके पर नव युवक कमेटी अध्यक्ष छठन चंद्रवंशी, सचिव अभिषेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, संरक्षक मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, शिव कुमार सिंह, अनिल राम सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।