Car Crashes into Tree Returning from Wedding in Majhiyawan Passengers Escape with Minor Injuries बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCar Crashes into Tree Returning from Wedding in Majhiyawan Passengers Escape with Minor Injuries

बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई

मझिआंव के बरडीहा थाना क्षेत्र में एक कार शादी से लौटते समय पेड़ से टकरा गई। कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए और उन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 3 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on
बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई

मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा थानांतर्गत सलगा लंगोटिया बाबा देव स्थल के समीप कांडी थाना क्षेत्र के बहेरवा गांव से बारात से लौट रही कार मंगलवार सुबह पेड़ से टकरा गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार चालक सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला गया। उसके बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया। घटनास्थल के पास ठीक ऊपर 11 हजार का हाईटेंशन तार गुजरा था। विभाग को तत्काल सुचित कर लाइन कटवाया गया। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि कार पेड़ से टकरा गई है। कार का एयर बैग खुल जाने के कारण उसमें सवार लोगों को मामूली चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कार घटनास्थल पर ही पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।