समाज के उत्थान में व्यापारी वर्ग का होता है अहम योगदान: एसडीओ
फोटो संख्या प्रताप तीन- व्यवसायियों के साथ बैठक में उपस्थित एसडीओ संजय कुमार पूर्व निर्धारित समयानुसार बुधवार को आयोजित कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा के प

गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित समयानुसार बुधवार को आयोजित कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा के प्रमुख व्यवसायियों ने शिरकत की। एसडीओ संजय कुमार के आमंत्रण पर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पहुंचे व्यवसायियों ने गढ़वा की बेहतरी के लिए कई अहम सुझाव दिए। साथ ही अपनी समस्याओं से भी एसडीओ को अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरुआत में एसडीओ ने सभी का स्वागत करते हुए सभी से बिना संकोच अपनी बात रखने का अनुरोध किया। लगभग आधा घंटे के अनौपचारिक वार्तालाप के बाद सभी ने एक-एक कर अपनी बातें को रखा। उस दौरान एसडीओ ने कहा कि समाज के उत्थान में व्यापारी वर्ग का अहम योगदान रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनसे मिले व्यवहारिक सुझावों में अमल किया जाएगा।
मौके पर बाबा कमलेश वस्त्रालय के प्रोपराइटर कमलेश अग्रवाल ने सुझाव दिया कि शहर के सभी छह एंट्री प्वाइंट्स से टाइम टेबल बनाकर अलग-अलग अंतराल पर बड़े वाहनों को प्रवेश देने पर विचार किया जा सकता है। उससे शहर में जाम नहीं रहेगा। आढ़त व्यापारी अरविंद गुप्ता ने सुझाव दिया कि गढ़देवी मंदिर के पास सुबह-सुबह श्रमिकों का जमावड़ा होता है। उसे छठ घाट के पास शिफ्ट किया जाए। साथ ही रंका मोड़ के चारों तरफ नो वेंडिंग जोन और नो पार्किंग जोन घोषित किया जाना चाहिए। व्यापारियों ने कचहरी रोड पर रस्सी से बनाए गए डिवाइडर की प्रशंसा करते हुए अनुरोध किया कि उसे रंका मोड़ से मझिआंव मोड़ और रंका मोड़ से टंडवा पुल तक विस्तारित किया जाना चाहिए। ज्यादातर व्यवसायियों ने एसडीओ से कहा कि शहर का परिवेश जितना साफ सुथरा और चमकदार होना चाहिए वैसा देखने को नहीं मिल रहा है। हर गली और सड़क में धूल उड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।