पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल
फोटो संख्या दो: स्वर्गीय राधा बाबू की 35वीं पुण्यतिथि पर कंबल का वितरण करते डॉ पातंजलि केशरी और अन्य स्वर्गीय राधा बाबू की 35 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर

गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वर्गीय राधा बाबू की 35 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर असहाय, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया । राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन रंका मोड़, मझिआंव मोड, नवादा मोड़, रेलवे स्टेशन, पुरनचंद चौक सहित विभिन्न चौक चौराहों पर जरूरतमंद महिला-पुरुषों के बीच कंबल वितरण किया गया । मौके पर आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली ने कहा कि कंपकंपाती ठंड से राहत दिलाने के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा । एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत खेल सामग्री वितरण सहित अन्य कई जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । ठंड में जिन्हें भी कंबल की जरूरत हो वैसे जरूरतमंद लोग उनसे सीधा संपर्क कर कंबल प्राप्त कर सकते हैं ।
मौके पर अब्दुल मन्नान ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल अथवा अन्य विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट सेवा के लिए तैयार है । लोगों के जीवन स्तर में सुधार के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती के लिए समय-समय पर ट्रस्ट की ओर से लोगों की मदद की जाती है । डॉक्टर इश्तियाक रजा ने कहा कि विगत 35 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में ट्रस्ट की ओर से कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं । आनेवाले समय में इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके । मौके पर डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर महबूब, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, दामोदर राम, आकाश केशरी, संतोष कुमार, राहुल कुमार, शुभम रंजन, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, शमां परवीन, मोहम्मद जावेद, सुनील कुमार, शुभम केसरी, बबीता कुमारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।