बैठक कर हुआ झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने प्रखंड मुख्यालय में आजादी के 77 वीं वर्षगांठ मनाई। झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया।
बिशुनपुरा। प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी की अध्यक्षता मे प्रखंड मुख्यालय परिसर में अजादी के 77 वीं वर्षगांठ मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया। निर्धारित समय के अनुसार प्रखंड कार्यालय में आठ बजे, बिशुनपुरा थाना में 8.25 बजे, राज राजेंद्र प्रताप देव हाई स्कूल में 8.50 बजे, अस्पताल में 9.10 बजे, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 9.30 बजे, राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा में 9.40 बजे, बीआरसी बिशुनपुरा में 9.50 बजे, प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरीकला में 10.15 बजे झंडोत्तोलन होगा। वहीं पंचायत सचिवालयों के अलावा सभी सरकार और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन 10 बजे होगा। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार मधेशिया, थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजित कुमार पांडेय, सुबोध कुमार द्विवेदी, चंद्रशेखर यादव, पुष्कर गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थिति थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।