बाइक दुर्घटना में घायल
भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ पर दुधमनियां घाटी के पास एक बकरी के अचानक सड़क पर दौड़ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक चालक हरि सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और...

भवनाथपुर। भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ दुधमनियां घाटी के समीप अचानक सड़क पर बकरी के दौड़ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक चालक केतार थानांतर्गत खैरवा गांव निवासी हरि सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजनों ने उसे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया। वहां पर तैनात चिकित्सक एस कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि हरि वर्तमान में भवनाथपुर के सागर मोड़ के समीप किराए के मकान में रहकर भवनाथपुर में बर्तन का दुकान व फेरी का कार्य करते हैं। वह मंगलवार को अपने गांव खैरवा बाइक से जा रहा था। दुधमनियां घाटी के समीप सड़क पर एक बकरी से टकराने से बाइक से गिरकर घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।