ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाएटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने उड़ाए 1.76 लाख रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने उड़ाए 1.76 लाख रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 76 हजार रुपए निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रमना हाई स्कूल मोड़ निवासी स्व. महिपाल साह के 22 वर्षीय पुत्र राजा राम प्रसाद गुरुवार सुबह 11.30 बजे...

एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने उड़ाए 1.76 लाख रुपए
Center,RanchiFri, 02 Jun 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 76 हजार रुपए निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार रमना हाई स्कूल मोड़ निवासी स्व. महिपाल साह के 22 वर्षीय पुत्र राजा राम प्रसाद गुरुवार सुबह 11.30 बजे एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा था। उसी बीच वहां पहुचे दो व्यक्तियों ने एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने में मदद की। एटीएम से वह छह हजार रुपए लेकर घर पहुंचा तो लगभग दो बजे उसके मोबाइल पर मैसेज आया। उससे मालूम हुआ कि उसके एटीएम से 40 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। वह बैंक पहुंचकर खाते के बारे में जानकारी मांगी, तो उसे बैंक कर्मियों ने बताया कि उसके खाते से 40-40 हजार रुपए चार बार और पांचवी बार 16 हजार सहित कुल एक लाख 76 हजार रुपए की निकासी हुसैनाबाद शाखा से कर ली गई है। भुक्तभोगी युवक ने बताया कि धोखे से दो अज्ञात व्यक्तियों ने अजय राम नामक व्यक्ति का एटीएम उसे दे दिया और उसके खुद के कार्ड से पैसे की निकासी कर ली गई। उसने बताया कि पिता की मौत के बाद छोटी बहन की शादी के लिए मेहनत कर रुपए जमा किए थे। भुक्तभोगी के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें