ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाबारिश से हुआ नुकसान का कराया जाएगा आकलन

बारिश से हुआ नुकसान का कराया जाएगा आकलन

प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय में बीस सूत्री अध्यक्ष राम लाला दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को 20 सूत्री सदस्यों की आपात बैठक...

बारिश से हुआ नुकसान का कराया जाएगा आकलन
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाTue, 01 Oct 2019 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय में बीस सूत्री अध्यक्ष राम लाला दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को 20 सूत्री सदस्यों की आपात बैठक हुई। 20 सूत्री सदस्यों ने अंचल कर्मियों को आपदा प्रबंधन के तहत बारिश और बाढ़ के कारण हुई क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द लाभ दिलाने के लिए भी कहा है। बैठक कई दिनों हुई बारिश के कारण प्रखंड में हुए नुकसान पर विचार विमर्श करना था। अध्यक्ष ने वैसे पीड़ितों से अपील किया है कि बारिश के कारण मकान या फसल के हुए नुकसान की तस्वीर, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक खाता की छायाप्रति मुखिया से अनुशंसा कर अंचल कार्यालय में जमा करें। आपदा प्रबंधन के तहत जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं पिछले कई महीनों से 20 सूत्री की बैठक न होने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी। सदस्यों ने आरोप लगाया कि कर्मी बेलगाम हो गए हैं। वहीं कार्यों में भी लापरवाही बरत रहे हैं। उज्जवला गैस, आवास, जल मीनार सहित कई अन्य कार्यों में काफी भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही है। अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो 20 सूत्री की कमेटी से जांच कराकर रिपोर्ट सीएम को सौंपा जाएगा। बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष के अलावा विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि राम लखन प्रसाद, जिला पार्षद हसन रजवार, अंजू देवी, बिनोद गुप्ता, मनोज कुमार, बृजेश सिंह, मोती लाल यादव, ललन राम, लखन चंद्रवंशी, कृष्णा सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें